जीवन जीने के अंदाज और अच्छे बुरे में अंतर बताने लगे विद्यार्थी -  राज पाल सरोही

जीवन जीने के अंदाज और अच्छे बुरे में अंतर बताने लगे विद्यार्थी -  राज पाल सरोही
ऊना/सुशील पंडित :नशा मुक्त ऊना अभियान स्कूल इंटरवेन्शन के माध्यम से विद्यार्थियों की जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है इसके बारे में बताते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्यारियां के प्रिंसिपल राज पाल सरोही ने खुशी जताई है की नशा मुक्त ऊना अभियान पूरे ज़िला ऊना में काम कर रहा है और इसका असर बच्चों के ऊपर भी देखने को मिल रहा है नशा मुक्त ऊना अभियान बच्चों के जीवन शैली को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा है l

आज बच्चों को इमोशंस को कैसे कंट्रोल किया जाता है इसके बारे में मेंटर टीचर द्वारा विद्यार्थियों को जो सिखाया गया है नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम अधिकारी सतपाल रणावत ने बच्चों से वार्तालाप की और जाना की छात्रों को अब नशे रूपी जाल में फसाने वाले दोस्तों से ज्यादा अब अपने भविष्य के बारे में ध्यान देने की बाते समझ आने लगी है अगर कोई दोस्त नशा करने के लिए बोलेगा तो उस से दोस्ती तोड़ दी जाएगी l

इसके साथ ही विद्यार्थियों को ज्यादा खुशी, दुख और क्रोध के समय में अपने आप पर कैसे काबू रखना है इसके बारे में भी उनको बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया गया l इस अवसर पर स्कूल के वाइस प्रिंसीपल रमन कुमार, मेंटर टीचर प्रदीप शर्मा, सभी स्कूल के अध्यापक, कर्मचारी आदि मौजूद रहे l