Punjab : नशा तस्कर की 20 लाख की प्रॉपर्टी की सीज, देखें वीडियो

Punjab : नशा तस्कर की 20 लाख की प्रॉपर्टी की सीज, देखें वीडियो

मोगा : पंजाब में नशा तस्करों की अब खैर नहीं है। पकड़े जाने पर जहा सख्त सजा मिल रही है वही अब उनकी नशा बेच कर कमाई गई प्रॉपर्टी भी सरकार जब्त कर रही है। ऐसा ही मामला मोगा से सामने आया है। जहां पुलिस ने नशा तस्कर की प्रॉपर्टी को सीज किया है। पुलिस ने कस्बा फतहगढ़ पंजतुर के गुरदयाल सिंह की प्रापर्टी जिसकी कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है, को सीज कर दिया है। 

गुरदयाल सिंह नशा तस्करी के आरोप में जेल में दस साल की सजा काट रहा है। वही सीज करने की कार्रवाही मोगा जिला के एसपीडी डाक्टर बाल कृष्ण सिंगला ने पुलिस पार्टी के साथ मिलकर की ओर गुरदयाल सिंह की प्रापर्टी के बाहर दीवार पर नोटिस चिपकाया।