उपराष्ट्रपति को ले जा रहा सैन्य विमान हुआ गायब, मौत की आशंका

उपराष्ट्रपति को ले जा रहा सैन्य विमान हुआ गायब, मौत की आशंका

नई दिल्लीः अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा सैन्य विमान लापता हो गया है, मलावी सरकार ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई, जब विमान का रडार से संपर्क टूट गया। टीम विमान से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। सरकारी सूत्रों ने उपराष्ट्रपति के मौत की आशंका जताई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा (51) एक सैन्य विमान में सवार थे। यह विमान सोमवार की सुबह मलावा की राजधानी लिलोग्वे से उड़ान भरा था। इस विमान में उपराष्ट्रपति के अलावा 9 अन्य लोग सवार थे। विमान को सुबह ही मजुजु में लैंड करना था, लेकिन इसके पहले ही विमान से संपर्क टूट गया। 

उपराष्ट्रपति के मौत की आशंका

विमान से संपर्क न हो पाने की स्थिति में राष्ट्रपति ने खोज एवं बचाव अभियान का आदेश दिया। टीम विमान को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका सटीक लोकेशन नहीं पता चल सका है। इस हादसे के बाद मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने अपनी बहामास यात्रा को रद्द कर दी है। अफ्रीकन जर्नलिस्ट होपवेल ने बताया कि उनको सरकार के सूत्रों से पता चला है कि अब कम ही उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति जीवित बचे हों। साथ ही इस बात की पुष्टि हुई हैं कि विमान में उनकी पत्नी मैरी सवार नहीं थी। एक विदेश यात्रा के बाद वह वापस लौटे थे और थकान में थे।

इब्राहिम रईसी का विमान हुआ था क्रैश

बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति का विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे उड़ान भरा था। इसमें उपराष्ट्रपति समेत कुल 10 लोग सवार थे। उपराष्ट्रपति पर देश में भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का विमान दुर्गम क्षेत्रों में क्रैश हो गया था, इस हादसे में विमान में सवार सभी 9 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की भी मौत हुई थी।