Punjab: Bus Stand पर  धूं धूं कर जली रोडवेज बस, देखें वीडियो

Punjab: Bus Stand पर  धूं धूं कर जली रोडवेज बस, देखें वीडियो

तरनतारनः विधानसभा परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के विधानसभा क्षेत्र पट्टी के बस स्टैंड में खड़ी रोडवेज की बस में अचानक आग लगने का मामला सामने आया। घटना देर रात की है। जहां बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज की बस देखते ही देखते धूं-धूं कर जल उठी। इस दौरान डिपो और रोडवेज के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए पट्टी बस डिपो के महाप्रबंधक दारा सिंह ने बताया कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बस यमुनानगर से आई थी। प्राथमिक जांच में बस में हुए शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। पट्टी रोडवेज बस डिपो के महाप्रबंधक ने बताया कि इस बस को ड्राइवर कश्मीर सिंह यमुनानगर लेकर गया था और वाया राजपुरा से वापस पट्टी बस स्टैंड आई थी।

ड्राइवर ने बस खड़ी की। जिसके 15 मिनट बाद अचानक बस से लपटें उठना शुरू हो गई। रोडवेज बस स्टैंड और डिपो कर्मचारियों ने देखा तो सभी ने इक्कठे होकर बस पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। आसपास खड़ी बाकि बसें वहां से निकली। आग बस के डीजल टैंक तक न पहुंचे इसके लिए लगातार पानी टैंक पर फेंकते रहे। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।