रायकोट: नगर कौंसिल की बैठक मे unipoles का मुद्दा गरमाया, देखे वीडियो 

रायकोट: नगर कौंसिल की बैठक मे unipoles का मुद्दा गरमाया, देखे वीडियो 

रायकोट: शहर मे निजी कंपनी द्वारा ली गई यूनिपोल की सेवाओं के ठेके का मामला गरमा गया है। जिसे लेकर आज नगर कौंसिल रायकोट की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि ईओ द्वारा उक्त निजी फर्म के साथ मिलकर बड़ा घोटाला किया जा रहा है।

इस मौके पर पार्षदों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उक्त पार्षदों ने तीन दिन का नोटिस देकर कहा कि अगर तीन दिन में  विज्ञापन के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई, तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा। कोंग्रेसी पार्षद पति  ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह शहर की एक बड़ी टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य हैं। 

टूर्नामेंट के लिए उनके द्वारा यूनिपोल को लगभग दो सप्ताह के लिए बुक किया गया था, जिसके एवज में उक्त इश्तियार कंपनी ने  35000 की मांग की, जबकि सौदा 22000 में तय हुआ था। 

इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने Google पेज की रसीद भी पेश करते हुए बताया कि नगर परिषद ने पूरे साल के लिए यूनिपोल व अन्य विज्ञापन का कुल ठेका करीब साढ़े तीन लाख रुपये का किया है। जबकि एक इश्तिहार के15 दिन का 22000 रुपये लिया गया है उन्होंने कहा कि यूनीपोल लगाने में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। वही  इस मामले मे ईओ से संपर्क साधना चाहा , लेकिन हो है पाया। नगर कौंसिल के अधिकारियो का पक्ष मिलते ही प्रकशित किया जायेगा ।