Jalandhar: बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें Live

Jalandhar: बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने सरकार के  खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें Live

जालंधर, ENS: पंजाब सरकार ने बीते दिन घरेलू और औद्योगिक बिजली के दाम बढ़ाने की घोषणा की गई। नए दाम 16 जून से लागू हो जाएंगे। वहीं बिजली बढ़ौतरी को लेकर कांग्रेस नेता राजिंदर बेरी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ पुतला फूंक कर विरोध जताया है।  

हालांकि बढ़ाए गए दामों में सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सिर्फ उन 300 यूनिट को 10-12 पैसे प्रति यूनिट महंगा किया है जो सरकार जनता को मुफ्त दे रही है। यानी जनता पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा। इस बोझ को राज्य सरकार खुद वहन करेगी।