Punjab: DIG Border Range Rakesh Kaushal ने Cyclothon से दिया तंदरुस्त और नशे से दूर रहने का संदेश, देखें Video

Punjab: DIG Border Range Rakesh Kaushal ने Cyclothon से दिया तंदरुस्त और नशे से दूर रहने का संदेश, देखें Video

आज के समय में नौजवान सबसे ज्यादा नशे का शिकार हो रहेः एसएसपी सुहेल मिर

10 किलोमीटर साइक्लोथॉन में नौजवानों के साथ बुजुर्गों ने लिया भाग

पठानकोटः नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने और तंदरुस्त रहने का संदेश देते पठानकोट पुलिस ने एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया। डीजीपी गौरव यादव आईपीएस के निर्देशों पर नशा जागरूकता महिम की शुरूआत की गई। डीआईजी बार्डर रेंज राकेश कौशल आईपीएस और एसएसपी पठानकोट सुहेल मिर आईपीएस के नेतृत्व में एक महान साइक्लोथॉन को रवाना किया गया। जिसमें 2000 से अधिक नौजवान विद्यार्थियों के साथ बुजुर्ग भी शामिल हुए।

साइक्लोथॉन सुबह 7 बजे पठानकोट के मल्टीपर्पज स्टेडीयम लमिनी से शुरू हुई। 10 किलोमीटर के रास्ते में समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों ने भाग लिया। जिसमें सिविल प्रशासन, नायक प्रशासन, फौज, बार्डर सुरक्षा बल, व्यापार यूनियन, कलाकार, खिलाड़ियों, मेडिकल एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, एनजीओ और साइकलिंग क्लबों के मेंबरों ने भाग लिया।

इस दौरान डीआईजी रेंज राकेश कौशल ने कहाकि इस तरह की पहल लोगों में जागरूकता पैदा करती है। एसएसपी सुहेल मिर ने कहा कि आज के समय में नौजवान नशे का शिकार हो रहे है, हाल ही में पठानकोट पुलिस ने 40 अपराधियों की 6 करोड़ रुपए की प्रापर्टी जब्त की है। 

इस मौके राकेश कौशल आईपीएस (डीआईजी-बीआर-अमृतसर), जिला सेशन जज पठानकोट जतिंदर पाल सिंह, एडीसी पठानकोट अंकुरजीत सिंह, 121 बटालियन बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट डोमिनिक, अनिल चौहान, अभिषेक कुमार राय, दविंदर सिंह, राम लुबाया, कर्नल अनूप (एएससी बीएम), कर्नल डी मुखर्जी (21 सब एरिया) व डीजी सिंह मौजूद थे।