NEET scam case : 9 स्टूैंड को EOU ने भेजा नोटिस, गुजरात के गोधरा से जुड़ें है तार

NEET scam case : 9 स्टूैंड को EOU ने भेजा नोटिस, गुजरात के गोधरा से जुड़ें है तार

नई दिल्ली। देश भर में मेडिकल में दाखिले के लिए इस साल हुई NEET परीक्षा में कथित धांधली को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। केन्द्र सरकार अब छात्रों को भरोसा देने की कोशिश कर रही है कि उनके साथ इंसाफ होगा। हालांकि NEET 2024 का नतीजा आने और उसमें ग्रेस मार्क्स दिए जाने, फिर ग्रेस मार्क्स हटाए जाने से जुड़े जो फैसले हुए उसको लेकर छात्र देश कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

गोधरा कांड में एक स्कूल का प्रबंधक व शिक्षक गिरफ्तार 
नीट के गोधरा कांड में एक स्कूल का प्रबंधक, प्रिंसिपल और शिक्षक मिलकर छात्रों को नीट परीक्षा पास कराने के आरोप में पकड़े गए हैं। आरोपियों से सात लाख रुपये की नकदी और 2.30 करोड़ रुपये के चेक बरामद किए गए हैं, जो यह बता रहा है कि छात्रों को डॉक्टर बनाने के लिए भारी रकम वसूली जा रही थी। वहीं, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मामले में व्यापक पैमाने पर कोई गड़बड़ी न होने और अदालत के आदेश के अनुसार कार्रवाई करने की बात कही है। 

नीट पेपर लीक के कनेक्शन कहां-कहां से जुड़े
बिहार के पटना में एक घटना से सबका ध्यान नीट पेपर लीक की तरफ खींचा। यहां सॉल्वर गिरोह ने एक प्राइवेट स्कूल में कुछ स्टूडेंट्स को प्रश्नपत्र को रटवाया था। इसी स्कूल से जले हुए प्रश्नपत्रों को यानी एग्जाम पेपर के टुकड़े भी मिले थे। इसके बाद पटना से एग्जाम में पेपर लीक की बातें सामने आने लगीं। इस मामले में ईओयू की ओर से एक्शन लिया गया और अब तक सिर्फ बिहार से ही 14 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।