Punjab : 2 पक्षों में हुई झड़प में एक की मौ'त, 14 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

Punjab : 2 पक्षों में हुई झड़प में एक की मौ'त, 14 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

श्री मुक्तसर साहिब -  घर के बाहर कांग्रेस पार्टी का बूथ लगाने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। बता दें कि मतदान वाले दिन सरपंच ने कांग्रेस से संबंधित दो भाइयों को धमकियां दी थीं और मतगणना वाले दिन 4 जून को देर शाम कांग्रेस पार्टी से संबंधित पक्ष के घर पर हमला कर दिया। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता एक व्यक्ति की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उसका भाई भी गंभीर रुप से घायल है। इस मामले में पुलिस ने सरपंच समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में मृतक गुरमीत सिंह (50) निवासी कक्खांवाली के बेटे गुरजंट सिंह ने बताया कि सरपंच दलीप राम ने मतगणना वाले दिन देर शाम को पहले तो उनके घर पर हमला कर दिया। फिर जब वह पिता व चाचा को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लंबी लेकर जा रहे थे तो रास्ते में फिर से उन्हें घेर कर मारपीट की। जिसके चलते उसके पिता की अस्पताल में मौत हो गई।

गुरमीत सिंह के अनुसार वे मजदूरी करते हैं। एक जून को लोकसभा चुनाव वाले दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा उसके चाचा मनजीत राम के घर के आगे बूथ लगाया गया था। इस दौरान आप से संबंधित गांव का सरपंच दलीप आया और उसके चाचा मनजीत राम व पिता गुरमीत राम से उक्त जगह पर कांग्रेस का बूथ न लगाने को कहा। साथ ही बूथ न हटाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। 

चार जून की शाम करीब साढ़े छह बजे उसके पिता गुरमीत राम चाचा के घर में बैठे हुए थे। इतने में सरपंच दलीप सिंह अपने 14 साथियों के साथ तेजधार हथियारों के साथ उनके घर में घुस आया और जानलेवा हमला कर दिया। सरपंच दलीप ने तेजधार हथियार से उसके चाचा के सिर पर वार किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और उक्त आरोपी मौके से फरार हो गए।

मामले की जांच कर रहे एसआई बलराज सिंह ने बताया कि हमले में घायल गुरमीत राम की मौत होने के बाद मृतक के बेटे के बयान पर सरपंच दलीप राम पुत्र हरबंस राम, उसके भाई मलकीत राम, बूटा राम पुत्र हंसा, संदीप राम पुत्र मलकीत राम, संदीप राम पुत्र हरबंस राम,गगनदीप राम पुत्र कश्मीरी राम, बूटा राम पुत्र शंकर राम, बूटा राम पुत्र हंसा राम, हरबंस सिंह पुत्र मल्ल सिंह,हैप्पी पुत्र सतपाल निवासी कक्खांवाली, जसवीर सिंह पुत्र बोघा सिंह, हर्षपिंदर सिंह पुत्र हरदीप सिंह, रमेश कुमार पुत्र महंगा राम,अमृतपाल सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी पंजावा के खिलाफ धारा 302,307,452,506,148,149 आइपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।