Punjab : दीवार गिरने से 3 की मौ'त

Punjab : दीवार गिरने से 3 की मौ'त

संगरूर : एक निर्माणाधीन शैलर की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूरों की हालत गंभीर हैं। यह मजदूर एक शैलर की दीवार का प्लास्टर कर रहे थे कि अचानक दीवार मजदूरों पर आ गिरी। दीवार के मलबे में दबकर 3 मजदूर मारे गए। घटना संगरूर के हलका सुनाम के गांव कनकवाल भांगुआ की है। यहां एक शैलर का काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा है। कई मजदूर शनिवार की शाम 25 फीट ऊंची दीवार को प्लास्टर कर रहे थे, कि अचानक दीवार उनके ऊपर आ गिरी, जिससे पांच मजदूर दीवार के नीचे दब गए।

मजदूरों के चिल्लाने तथा दीवार गिरने की आवाज सुनकर बाकी साथी मजदूर और आसपास गांव के लोग मौके पे पहुंचे और दीवार के नीचे दबे मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक मजदूर गरीब परिवार से संबंध रखते हैं।

मजदूरों ने शैलर मालिक और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। साथी मजदूरों ने आरोप लगाया कि शैलर की दीवार का जो काम किया जा रहा था। वह बिना सीमेंट के बनायी जा रही थी। 25 फीट ऊंची दीवार को बिना सीमेंट के केवल प्लस्टर के सहारे खड़ा किया जा रहा था, जिससे की हादसा हो गया।

आरोप है कि अगर सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता तो दीवार शायद ना गिरती, क्योंकि बिना सीमेंट के दीवार काफी कमजोर हो गई थी। साथी मजदूरों ने मृतकों के परिवार को 50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी पलविंदर चीमा ने बताया कि मामले की जाच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।