Punjab: RTI एक्टिविस्ट का दावा, विधायक को अस्पताल में मिल रहा है VVIP ट्रीटमेंट

Punjab: RTI एक्टिविस्ट का दावा, विधायक को अस्पताल में मिल रहा है VVIP ट्रीटमेंट

पटियालाः अमरगढ़ से आप विधायक जसवंत गज्जन माजरा 40 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। हालांकि, बीमारी के चलते वह पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती हैं। आरटीआई कार्यकर्ता माणिक गोयल ने विधायक को अस्पताल में रखे जाने पर सवाल उठाए हैं। आरटीआई कार्यकर्ता माणिक गोयल ने खुलासा किया है कि आप विधायक जसवंत गज्जन माजरा पिछले 31 दिनों से राजिंदरा अस्पताल पटियाला में भर्ती हैं। विधायक को 11 मई को कार्डियोलॉजी विभाग में लाया गया था, लेकिन 6 जून को उन्हें छुट्टी दे दी गई। क्योंकि डॉक्टर स्वास्थ्य कारणों से उन्हें अस्पताल में रखने को जायज नहीं बता सकते।

माणिक गोयल ने कहाकि अजीब बात है कि अगले ही दिन 7 जून को विधायक को दूसरे विभाग यूरोलॉजी विभाग में भर्ती करा दिया गया, जहां विधायक अब रह रहे है। माणिक का कहना है कि विडंबना यह है कि सुपर स्पेशलिटी शाखा में कार्डियोलॉजी और यूरोलॉजी दोनों विभाग हैं जो वातानुकूलित हैं, जबकि बाकी अस्पताल वातानुकूलित नहीं हैं। इसलिए माणिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को कहा कि आप जेल विभाग आपके पास है, अब न्यायिक हिरासत में आपके विधायकों के साथ इस वीवीआईपी व्यवहार की जांच कौन करेगा?