Punjab : नगर पंचायत के पार्षद की सदस्यता की रद्द, देखें वीडियो

Punjab : नगर पंचायत के पार्षद की सदस्यता की रद्द, देखें वीडियो

अजनाला : नगर पंचायत के पार्षद की सदस्यता रद्द कर दी गई है। हाउस की बैठकों में गैरहाजिरी रहने पर की बड़ी कार्रवाई की। नगर पंचायत अजनाला के कार्यकारी अधिकारी जतिंदर महाजन ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि अजनाला शहर के वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस पार्टी की महिला पार्षद गीता रानी अनुपस्थित हैं। 

बैठकों से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण विभाग के प्रमुख सचिव अजॉय शर्मा ने सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अजनाला के कार्यकारी अधिकारी जतिंदर महाजन ने बताया कि नगर पंचायत अजनाला के वार्ड नंबर सात की महिला पार्षद को प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है। 

इस संबंध में नगर पंचायत अजनाला के अध्यक्ष जसपाल सिंह ढिल्लो ने कहा कि वार्ड नंबर सात के पार्षद ए नाले के विकास कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे थे, जिसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया है।