Kuwait में इमारत में आग लगने के मामले में Punjabi व्यक्ति की हुई मौत, देखें वीडियो

Kuwait में इमारत में आग लगने के मामले में Punjabi व्यक्ति की हुई मौत, देखें वीडियो

होशियारपुरः कुवैत में इमारत में भीषण आग लगने के मामले में 45 भारतीयों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में मरने वालों में पंजाब के होशियारपुर का भी एक व्यक्ति शामिल है। आज सभी शवों को भारत लाया गया। होशियारपुर के मृतक व्यक्ति की पहचान 63 वर्षीय हिम्मत रॉय के रूप में हुई है। परिवार का कहना है कि हिम्मत रॉय घर में अकेला कमाने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर छा गई है। मृतक की पत्नी और दामाद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हिम्मत रॉय 25 साल से अधिक समय से कुवैत में काम कर रहे थे और परिवार अच्छे से गुजर-बसर कर रहा था।

उन्होंने बताया कि हिम्मत रॉय का एक बेटा और दो बेटियां हैं, बेटा अभी 10वीं कक्षा में पढ़ रहा है और बेटियों की शादी हो चुकी है। हिम्मत रॉय के दामाद ने भरी आंखों से दुख व्यक्त करते हुए कहा कि होशियारपुर के तहसीलदार ने कल ही उन्हें मृतक हिम्मत रॉय के भारत आने की जानकारी दी थी, लेकिन प्रशासन या सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि उन तक नहीं पहुंचा। इलाका निवासियों का कहना है कि परिवार में हिम्मत रॉय अकेले कमाने वाले थे और अब उनके बेटे अर्शदीप का भविष्य अंधकारमय न हो, इसलिए सरकार को उनका हाथ थामना चाहिए और उनकी आर्थिक मदद करने की अपील की है।