Punjab: Auto चालक का आरोप, पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से डंडो से पीटा, देखें Video

Punjab: Auto चालक का आरोप, पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से डंडो से पीटा, देखें Video

लुधियानाः जिले में देर रात ऑटो चालक विक्रम ने पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए है। ऑटो चालक का कहना हैकि वह सवारियां छोड़ने के लिए देर रात जा रहा था कि पुलिस कर्मियों ने डंडों से उसकी पिटाई कर दी। अस्पताल में मैडिकल करवाने पहुंचे विक्रम ने कहाकि उसकी पीठ पर भी डंडों से की गई पिटाई के निशान है। पीड़ित विक्रम ने कहा कि वह जमालपुर 33 फूट रोड का रहने वाला है और वह इंजीनियर है। पीड़ित ने कहा कि नौकरी ना मिलने के कारण वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। विक्रम ने कहा कि देर रात वह करीब 11 बजे सवारी लेने के लिए  रेलवे स्टेशन पर गया। जहां उसने 3 सवारियां ऑटो में बैठाई।

उक्त सवारियों को उसने बाबा थान सिंह चौक, 3 नंबर डिवीजन और ताजपुर धर्म कांटा छोड़ना था। इस दौरान 2 सवारियां उतारने के बाद जैसे ही वह समराला चौक पहुंचा तो एक महिला और एक व्यक्ति ने उसे सवारी बनकर रुकने का इशारा किया। विक्रम ने कहा कि उन लोगों ने उसे ताजपुर रोड धर्म कांटा के पास उतारने के लिए कहा। विक्रम मुताबिक उसने उन्हें ऑटो में बैठा लिया। कुछ दूरी पर जाकर महिला ने कहा कि ऑटो रोकने मुझे बाथरुम जाना है। विक्रम के मुताबिक महिला के कहने पर उसने ऑटो रोक लिया। महिला और उसके साथ का व्यक्ति ऑटो से उतर गए। इतने में पीछे से एक व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल पर आया और बीड़ी मांगने लगा।

जैसे ही उसने उसे बीड़ी दी तो इतने में पुलिस की गाड़ी उसके पास आ गई। काफी दूर तक पुलिस वालों ने उस बाइक वाले का पीछा किया। लेकिन कुछ देर बाद वापस लौट रही पुलिस की गाड़ी ने उसका ऑटो रोक लिया। विक्रम के मुताबिक गाड़ी में 3 पुलिस कर्मी बैठे थे। जिसमें 1 अधिकारी था और 2 बिना वर्दी के थे। विक्रम ने कहा कि ड्राइवर के साथ एक कांस्टेबल था। कांस्टेबल ने ऑटो पर पहले डंडे मारे और उसे रोककर डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। विक्रम का आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों ने सिर पर डंडे मार कर मां-बहन की गालियां दी। विक्रम मुताबिक शनि मंदिर के बाहर पुलिस कर्मचारियों ने उससे मारपीट की। इस मामले संबंधी थाना डिवीजन नंबर 7 के SHO भूपिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है।