Punjab: सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद सड़क के किनारे मिला बायो-मेडिकल कचरा, देखें Video

Punjab: सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद सड़क के किनारे मिला बायो-मेडिकल कचरा, देखें Video

आनंदपुर साहिबः बायो-मेडिकल कचरे को खुले में फेंकना एक बहुत बड़ी समस्या है, क्योंकि इससे भयानक बीमारियां पैदा होने का खतरा रहता है। प्रशासन और सरकारों ने भी बायो-मेडिकल और एक्सपायर्ड दवाओं को खुले में फेंकने पर सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी कई जगहों पर इसे खुले में ही फैकां जाता है। 

एसा ही एक मामला नंगल के चंडीगड़ मुख्य से सामने आया है जहां दरौली गांव के पास वाले पेट्रोल पंप की सड़क के किनारे एक्सपायर हो चुकी दवा, नोज़मेट नेज़ल स्प्रे को फेंक दिया गया है। इस दवाई को जगह-जगह पर थोड़ा-थोड़ा करके फेंका गया है ताकि किसी को इसका पता न चल सके और किसी का ध्यान इस पर न जाए।