2 साधुओं की बेरहमी से हत्या, हाईवे पर मिले शव

2 साधुओं की बेरहमी से हत्या, हाईवे पर मिले शव

राजस्थान : गत रात्रि झुंझुनू में नारनौल-सिंघाना मार्ग पर दो साधुओ के शव मिले थे। प्राथमिक जांच में पाया गया कि दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस को  इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि दोनों मृतक साधु भिवानी के जाहरगिरी डेरा में रहने वाले विशिष्ठ गिरी और गौतम गिरी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक साधु विशिष्ठ गिरी का सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन गांव में स्थित एक आश्रम में आना जाना रहता था। बताया जा रहा है कि रात में भी कुछ लोग उन्हें आश्रम से बाहर ले जाकर मारपीट करने लगे।  जिसे साधु गौतम गिरी ने देख लिया। हमलावर दोनों साधुओं को गाड़ी में डालकर हरियाणा-राजस्थान सीमा के पास गड्ढों में डालकर फरार हो गए। विशिष्ट गिरी महाराज की 15 लाख की नकदी और गाड़ी भी गायब है।

पुलिस को cctv कैमरे खंगालने पर एक संदिग्ध गाड़ी की फुटेज मिली है। जो राजस्थान सीमा में घुसने के कुछ समय बाद ही वापस हरियाणा की ओर चली गई थी। पुलिस गाड़ी की तलाश मे जुट गई है।  इस मामले में बाबा जाहर गिरी मंदिर डेरा के संचालक डॉ. अशोक गिरी से संपर्क करना चाहा, लेकिन हो नहीं पाया।