Punjab : अधिक गर्मी के कारण लीची और आम की फसल को हो रहा नुकसान, देखें वीडियो

Punjab : अधिक गर्मी के कारण लीची और आम की फसल को हो रहा नुकसान, देखें वीडियो

नंगल :  भीषण गर्मी और बारिश ना होने की वजह से लीची व आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसकी वजह से इस साल लीची व आम के उत्पादन में कमी देखने को मिल सकती। बढ़ रही गर्मी के कारण लीची और आम की फसल को नुकसान हुआ है। अधिक गर्मी के कारण आम की फसल पर भी असर पड़ा है, आम की आवक में गिरावट आयी है, इस बार पौधों पर उतने आम नहीं है। ठेकेदार ने बताया कि उसने कुल 1 करोड़ 11 लाख का ठेका लिया है, जो 5 साल के लिए है। 

लेकिन यह पहला साल है और पहले साल में ही उन्हें लीची की फसल में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि एक साल या कहें कि पहले सीज़न की लागत लगभग 30 लाख है, लेकिन लीची की फसल को नुकसान होता देख ऐसा लगता है कि उन्हें 10 लाख का लाभ भी नही होगा और बाकी सारा नुकसान ही होगा। इसका मुख्य कारण बढ़ती गर्मी है। इस अनुबंध के तहत लीची की फसल के साथ-साथ आम का बगीचा भी गिर रहा है और पौधों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।

 जिससे उन्हें आम, लीची और फलों का नुकसान हो रहा है। आम और लीची के ये बगीचे एनएफएल क्षेत्र में आते हैं और एनएफएल विभाग इन बगीचों को पट्टे पर देता है। ठेकेदार का कहना है कि वह इस संबंध में एनएफएल विभाग से बात करेंगे और उन्हें इस नुकसान के बारे में बताएंगे और अब यह उन पर निर्भर करता है कि जो ठेका हुआ है, उसमें राहत देते है या नही।