Phagwara: मांस मछली की दुकानों में घुसी बेकाबू तेज रफ्तार कार, देखें वीडियो

Phagwara: मांस मछली की दुकानों में घुसी बेकाबू तेज रफ्तार कार, देखें वीडियो

फगवाड़ा/ राजेशः शुगर मिल ओवर ब्रिज के साथ बनी मांस मछली की दुकानों के अंदर बेकाबू तेज रफ्तार कार के घुसने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर साइड से आ रही तेज रफ्तार कर बेकाबू होकर दुकानों के अंदर घुस गई। इस हादसे में दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया। मामले की जानकारी देते हुए अमन कुमार ने बताया कि जालंधर साइड से आ रही तेज रफ्तार कार उनकी दुकानों में आ घुसी। इस दौरान लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दुकाने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति भी घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।