Punjab: गौ माता पर हो रहे अत्याचार के मामले में 3 दिन बाद हुआ मामला दर्ज, देखें वीडियो 

Punjab: गौ माता पर हो रहे अत्याचार के मामले में 3 दिन बाद हुआ मामला दर्ज, देखें वीडियो 

पठानकोट/अनमोल: पंजाब भर से आए दिन गौ माता के अत्याचार होने के मामले  सामने आ रहे है। इसी के चलते सनातन धर्म हित संघर्ष कमेटी की विशेष टीम ने कुछ लोगों को काबू करके पुलिस के हवाले करवाया है। दरअसल, पठानकोट के माधोपुर कैंट में सहित आसपास इलाके में पिछले दिनों ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही थी। जिसके चलते उन्होंने कार्रवाई करते हुए कुछ व्यक्तियों को काबू करके पुलिस के हवाले किया। उनका कहना है कि तीन दिन के बाद पुलिस ने इस मामले में रिंकू मसीह पर एफआईआर दर्ज की है।

वहीं प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिन से गौ माता के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर वह संघर्ष करते आ रहे है और अब जाकर प्रयास करने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को कभी बर्दाश्त नहीं जाएगा। इस अवसर पर प्रधान रवि शर्मा ने सनातन पर हो रहे प्रहार को लेकर कहा कि वह इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि गौं अत्याचार के मामले में सभी हिंदू संगठन एकजुट हो रहे हैं और सनातन धर्म को बचाना बड़ा आवश्यक है। वहीं आज उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन से संघर्ष करने के बाद आज सुजानपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया है। इस अवसर पर पंजाब प्रधान संजीव ठाकुर, प्रधान बिन्नी वर्मा, प्रधान नरोत्तम मानस, प्रधान रकेश कुमार शुरी आदि मौजूद थे।