Fuel बनाने वाली Factory में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

Fuel बनाने वाली Factory में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

होशियारपुर : गांव कोटला गौंसपुर में स्थित पराली ईंधन बनाने वाली फैक्ट्री इको एनर्जी वेंचर्स के दोसड़का के नजदीक गांव फतेहपुर में स्टॉक यार्ड में सुबह भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। इस मौके पर कंपनी की डायरेक्टर समरा जैन और राखी जैन ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे स्टॉक यार्ड के चौंकीदार सुरिंदर कुमार ने उन्हें घटना की सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे फायर कर्मी गगनप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, विजय कुमार, ललित और मंजीत सिंह ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इसी बीच दसूहा से भी दमकल की गाड़ी बुला ली गई, लेकिन सूखी पराली होने के कारण आग रुकने की बजाय और भड़कने लगी। करीब तीन एकड़ के स्टॉक यार्ड में पड़ी पराली की हजारों गांठें सुलग रही थीं। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। नुकसान की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

 फैक्ट्री मालिकों ने इस घटना में किसी शरारती तत्व का हाथ होने की भी आशंका जताई है। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। भूसे से बने इंडक्शन फ्यूल का उपयोग कई कारखानों में ईंधन के रूप में किया जाता है। सरकार भी खेतों में पराली न जलाने और उसे ईंधन बनाने के काम में लाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, क्योंकि खेतों में पराली जलाना पर्यावरण को प्रदूषित करने की एक गंभीर समस्या है।