Punjab : नगर कौंसिल के कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, देखें Video

Punjab : नगर कौंसिल के कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, देखें Video

नंगल : जिला रूपनगर नगर कौंसिल के समस्त कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक नगर कौंसिल के कम्यूनिटी सेंटर में संपन्न हुई। जिसमें यहां नगर कौंसिल में काम करने वाले कर्मचारियों की पुरानी मांगों को पहल के आधार पर पूरा करने की मांग उठाई गई, तो वहीं पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। अगर उनकी सभी पुरानी व जायज मांगे जल्द पूरी ना हुई तो मजबूरन अपना संघर्ष तेज करना पड़ेगा। जिसके लिए वह पहले ही क्षेत्र वासियों से माफी मांगते है।

 इस मौके पर युनियन नेता अशीष कालिया और कौशल कुमार व रजिंद्र कुमार इत्यादि ने कहा कि आऊट सोर्सज कर्मचारियों को इन सोसर्ज करना, इंन सोसर्ज को रैगुलर करने के अलावा कर्मचारियों, डीए की बकाया राशी जारी करना से लेकर कर्मचारियों की पुरानी मांगे है। जिसे पूरा करने की और सरकार द्वारा कोई कदम नही उठाया जा रहा। 

जिस कारण कर्मचारियों में रोष गहराता जा रहा है और हमारे सफाई सेवकों को मात्र 10 हजार रूयए प्रति माह वेतन मिलता है। जिससे घर के खर्च चलाना मुशकिल हो चुका है। बच्चों को पढ़ाने की बात तो दूर की बात है। इन नेताओं ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर उनकी सभी पुरानी व जायज मांगे जल्द पूरी ना हुई तो मजबूरन अपना संघर्ष तेज पड़ेगा। जिसके लिए वह पहले ही क्षेत्र वासियों से माफी मांगते है क्योंकि इस बार उनका संघर्ष कुछ लम्बा चलेगा।