Punjab: सरकारी अस्पताल में स्केनिंग को लेकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो 

Punjab: सरकारी अस्पताल में स्केनिंग को लेकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो 

मोगाः जिले के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रा साउंड स्कैन को लेकर हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां मरीजों ने डॉक्टरों और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मरीज के परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए है कि अल्ट्रा साउंड स्कैन के दौरान अस्पताल के डाक्टर ने मीटिंग जाने की बात की। इस दौरान मरीजों में रोष पाया गया और मरीजों ने डॉक्टरों और पंजाब सरकार के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दी।

वहीं जानकारी देते हुए मरीजों ने कहा कि आज सुबह से अल्ट्रा साउंड करवाने के लिए बैठे हुए है और डाक्टर साहिब मीटिंग जाने की बात कर रहे है। ऐसे में तब तक मरीजों की स्कैन नहीं होगी। मरीजों ने कहाकि जब तक स्कैन नहीं होगी तब तक इलाज शुरू नहीं होगा। मरीजों का आरोप है कि क्या मरीजों की जिंदगी से ज्यादा मीटिंग को डॉक्टरों द्वारा त्वज्जों दी जा रही है। इस हंगामे के दौरान डाक्टर और मरीजों की बहस भी हुई। मरीजनों ने कहा कि वह पंजाब सरकार से मांग करते है कि जो सेहत सुविधा को लेकर वादे किए थे वह कहां गए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पूरे डाक्टर भी मौजूद नहीं रहते है। 

वही जानकारी देते हुए एसएमओ सुखप्रीत सिंह बराड़ ने कहा कि जो अल्ट्रा साउंड वाले डॉक्टर है उनमें से एक डॉक्टर की प्रमोशन होकर एसएमओ बधनी कलां की बदली हो गई। उन्होंने कहा कि आज डाक्टर की डिप्टी कमिश्नर के साथ मीटिंग थी जिसके चलते उन्हें मीटिंग में जाना था। उन्होंने कहा कि यह बात सुनकर मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। परंतु फिर भी डाक्टर की ओर से सभी मरीजों की अल्ट्रा साउंड किए गए उसके बाद ही वह मीटिंग में गए। वहीं उन्होंने कहा के अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है हम सरकार से भी मांग करते है जल्द से जल्द खाली पड़ी सीटों को भरा जाए।