Punjab : रूस-यूक्रेन युद्ध में शहीद हुए युवक के घर दुख साझा करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल, देखें वीडियो

Punjab : रूस-यूक्रेन युद्ध में शहीद हुए युवक के घर दुख साझा करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल, देखें वीडियो

अमृतसर: रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अमृतसर के युवक तेजपाल सिंह की मौत हो गई थी। वहीं, आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल परिवार के साथ दुख साझा करने पहुंचे। परिवार के साथ दुख साझा किया। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि तेजपाल सिंह रूसी सेना में भर्ती हुआ था। जिसकी युद्ध के दौरान 12 मार्च 2024 को मौत हो गई थी। इसके बाद हम रूस के भारतीय निवेशकों के संपर्क में हैं और हम भारतीय विदेश मंत्रालय से भी बात कर रहे हैं। धालीवाल ने कहा कि हमारी पंजाब सरकार तेजपाल सिंह और उनके परिवार के शव को खोजवाने पूरी कोशिश करवा रही है। ताकि अपने परिवार आखिरी बार चेहरा देख सके। पंजाब सरकार भी परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।