Punjab: जुगाड़ लगाकर दमकल विभाग की गाड़ियों से निकाला जा रहा Diesel, वीडियो वायरल

Punjab: जुगाड़ लगाकर दमकल विभाग की गाड़ियों से निकाला जा रहा Diesel, वीडियो वायरल

फगवाड़ाः दमकल विभाग की गाड़ियों से जुगाड़ लगाकर डीजल निकालने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हालांकि इस वायरल वीडियो की एनकाउंटर न्यूज पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जुगाड़ लगाकर दमकल विभाग की गाड़ी से डीजल निकालने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दमकल विभाग की खड़ी गाड़ी को मोटर के जरिये मीटर को आगे किया जा रहा है। यह वायरल वीडियो फगवाड़ा का बताया जा रहा है।

वहीं सूत्रों की माने तो कहा जा रहा है कि खड़ी गाड़ी से डीजल निकालने के लिए मीटर आगे किया जा सकता है। हालांकि एनकाउंटर न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। सूत्रों की मानें तो दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा कुछ अधिकारियों से मिलीभुगत के साथ यह काम किया जाता है। वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह वीडियो फगवाड़ा के दमकल विभाग के दफ्तर का हैं, जहां दफ्तर के अंदर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मीटर की रीडिंग बढ़ाने और उनका तेल निकालने के लिए मोटर से चलाया जा रहा है। अभी तक इस मामले को लेकर किसी अधिकारी का कोई बयान भी सामने नहीं आया है।