Punjab: Gun Point पर Finance Company के कर्मी से लाखों की नगदी लेकर लुटेरे फरार

Punjab: Gun Point पर Finance Company के कर्मी से लाखों की नगदी लेकर लुटेरे फरार

होशियारपुरः दसूहा के पोस्ट ऑफिस रोड पर देर रात लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां उस समय दहशत का माहौल हो गया जब एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पिस्तौल के बल पर उससे लाखों की नकदी लूटकर लुटेरे फरार हो गए। पुलिस को दिए गए बयानों में पीड़ित ने बताया गया है कि वह फ्यूजन माइक्रो में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात है। फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की शाखा दसूहा से वह रात करीब 9:30 बजे अपने ऑफिस में ड्यूटी पर था, वहां पर एक व्यक्ति मोना और एक व्यक्ति सरदार व्यक्ति ने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दिया और कहा कि तुम्हारे पास जितने भी पैसे हैं, वह दे दों, वरना मैं तुम्हें गोली मार दूंगा।

पीड़ित ने बताया कि लुटेरों ने 2 लाख 27000 रुपए भी जबरदस्ती निकाल लिए, इसके अलावा अलमारी में रखे 6000 रुपए भी जबरदस्ती निकाल लिए और व्यक्ति का एक और दोस्त, जो वहां अपनी मोटरसाइकिल पर खड़ा था और वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जानकारी हासिल कर इलाके की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 379बी(2) आईपीसी और आर्म्स एक्ट 25-27-54-59 ए के तहत मामला दर्ज किया है।