पंजाबः सीएम मान ने POCSO एक्ट और अस्पतालों को लेकर किए बड़े ऐलान, देखें Live

पंजाबः सीएम मान ने POCSO एक्ट और अस्पतालों को लेकर किए बड़े ऐलान, देखें Live

चंडीगढ़ः पंजाब कैबिनेट की बैठक में आज बड़े फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट बैठक में पॉक्सो एक्ट के मामलों को लेकर तरनतारन और संगरूर में विशेष अदालतें बनाने का फैसला लिया गया है। पंजाब कैबिनेट ने 20 और सिविल कोर्ट में अधिकारियों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा पंजाब की अदालतों में 3842 पदों को अनुमति देने का फैसला किया गया है। डॉक्टरों के 1300 पद भरने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि 26 से अब अस्पतालों में दवाईयों की कमी नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को डॉक्टर दवाई लेने के लिए बाहर की पर्ची नहीं लिखी जाएगी। सीएम मान ने कहा कि 829 आम आदमी क्लीनिक खुल चुके है। उन्होंने कहा है कि क्लीनिकों में 80 किस्म की दवाईंयं मिल रही है और वहां पर 40 किस्म के टेस्ट किए जा रहे है। 

सीएम मान ने कहा कि पंजाब सड़क सुरक्षा के लिए अब पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि जब इसका डाटा निकाला गया तो एक माह में 17 लोग सड़क हादसे में मर रहे है। वहीं साल का आकंड़ा देखा जाए तो एक साल में 6500 लोग मर रहे है। हालांकि इस हादसे में कई लोग बुरी तरह से घायल हो जाते है। ऐसे में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एसएसएफ को तैनात किया गया है। सीएम मान ने कहा कि अब एसएसएफ की सुरक्षा के बाद 15 दिनों में 13 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी इस मौत के आंकड़ों को ओर कम करने को लेकर काम किया जा रहा है।

सीएम मान ने कहा कि अब प्रत्येक सप्ताह में सड़क हादसों के मामले की समीक्षा की जाएगी। वहीं स्कूलों को लेकर सीएम मान ने कहा कि लोग मुझे 6 महीने का समय दे दें। इस दौरान दोनों स्कूलों में एक जैसी पढ़ाई बच्चों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि 6 माह में सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों के बढ़िया बनाया जाएंगा। सीएम मान ने कहा कि उन्हें पता है कि अभी सरकारी स्कूलों के डिवेल्प करने के लिए कुछ काम पेडिंग है। 

वहीं सरकारी नौकरी को लेकर सीएम मान ने कहा कि अब उनकी सरकार ने नौकरी देने के वायदे को पूरा किया है। हालात अब यह हो गए है कि लोग एक दूसरे गांव के लोगों से पूछते है कि आपके गांव में इस बार कितने लोगों को सरकारी नौकरी मिल गई है। सीएम मान ने कहा कि यह काम पिछली सरकारें क्यों नहीं कर पाई। वहीं बिजली को लेकर सीएम मान विपक्षी सरकारों पर जमकर निशाना साधा। सीएम मान ने कहा कि पहली बार गोइंदवाल थर्मल प्लांट को खरीद लिया गया। इस दौरान कोयले की खादान यहीं से चलानी शुरू हो गई। अब हालात यह है कि खादान को कई बार 2 से 3 दिन के लिए बंद करना पड़ता है। सीएम मान कहा कि अब कोयले की पंजाब में कमी नहीं है।