साइबर सुरक्षा की जानकारी आपको खतरों से बचाएगी- भाटिया

साइबर सुरक्षा की जानकारी आपको खतरों से बचाएगी- भाटिया
ऊना कॉलेज में चल रहा है एनएसएस कैंप

ऊना/सुशील पंडित:राजकीय उतकृष्ट महाविद्यालय ऊना में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन एएसपी संजीव कुमार भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। एनएसएस  स्वयंसेवियों ने प्रार्थना सभा और ड्रिल के साथ शिविर का आरंभ किया। भाटिया ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए और इस समस्या के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने साइबर सुरक्षा पर भी अहम जानकारी छात्रों से साझा की।

उनका कहना था कि आज के दौर में इंटरनेट और स्मार्टफोन के माध्यम से प्रतिवर्ष अरबों रूपए की धांधली और असंख्य प्रकार के अपराधों को ऑनलाइन रहते हुए ही अंजाम दिया जा रहा है। इसलिए साइबर सुरक्षा की जानकारी व्यक्ति के जीवन को सुरक्षित बना सकती है। आप साइबर सुरक्षा की जानकारी से अनगिनत खतरों से बच सकते हैं। इसके बाद एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रोमिला और प्रो. मनजीत सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ एक जागरुकता रैली का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर प्रो. राकेश, प्रो. विनय व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।