पंजाबः 21 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत, देखें वीडियो

पंजाबः 21 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत, देखें वीडियो

फिरोज़पुरः शहर के गाधू किल्चा गांव में रहने वाले गुरलाल सिंह की नहर में डूबने से मौत का मामला सामने आया है, हालांकि गुरलाल का शव  मिल गया है, जानकारी के मुताबिक गुरलाल अपने गांव के कुछ लोगों के साथ नहर के किनारे धान की रोपाई करने आया और दोपहर में अपने साथियों से पेशाब करने के लिए कहकर नहर की पटरी पर चला गया। जिसके बाद नहर में उसका शव मिला। 

उसके साथियों का कहना है कि उन्हें ट्रैक से कुछ आवाजें सुनाई दीं तो उन्होंने आकर देखा तो ट्रैक पर उसके कपड़े और चप्पलें पड़ी थीं, काफी खोजबीन करने  के बाद गुरलाल का शव नहर में मिला। परिजनों का आरोप है कि किसी ने साजिश के तहत उसे नहर में धक्का दिया है।