युवती का मोबाइल छीनकर बाइक सवार हुए फरार 

युवती का मोबाइल छीनकर बाइक सवार हुए फरार 

बदमाश ने कॉल कर कहा- वीडियो और फोटो डिलीट कर दो, मैं फोन वापस कर दूंगा

लुधियाना: बाइक सवार तीन अपराधियों ने काम से घर लौट रही एक लड़की का मोबाइल फोन छीन लिया। लड़की ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पायी। यह घटना लोहार रोड विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना के कार्यालय के पास हुई। यह घटना पास की एक किराने की दुकान में लगे निगरानी कैमरों द्वारा रिकॉर्ड की गई। घायल लड़की की पहचान रीना कुमारी के रूप में की गई। रीना ने बताया कि वह काम से लौटी थी। अचानक उसके पीछे चल रहे बाइक सवार तीन युवकों ने उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसने पीछा किया, लेकिन बदमाश उसे धमकी देकर भाग गये। 

वह अक्सर ढाबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने आयी थी, लेकिन पुलिस उसकी एक नहीं सुनी थी। रीना के मुताबिक लुटेरों के एक साथी ने उन्हें फोन किया। उसने उससे सोशल नेटवर्क से उसकी फोटो हटाने के लिए कहा, जिसके बाद वह उसका फोन वापस कर देगा। रीना ने कहा कि लुटेरे फोन करते रहते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पाती। पुलिस कमिश्नर की मांग है कि लुटेरों को पकड़ा जाए ताकि महिलाएं सुरक्षित तरीके से अपना काम कर सकें। इस मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है।