Punjab: काला कच्छा गैंग को लेकर Police ने वांटेड नोटिस जारी कर रखा 50 हजार का ईनाम

Punjab: काला कच्छा गैंग को लेकर Police ने वांटेड नोटिस जारी कर रखा 50 हजार का ईनाम

कपूरथलाः जिले में लूटपाट व चोरी की वारदातों में काला कच्छा गैंग लगातार सक्रिय है। वहीं काला कच्छा गैंग पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है। वहीं पुलिस ने काला कच्छा गैंग को लेकर वांटेड नोटिस जारी करते हुए सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हाल ही में हुई कुछ वारदातों में इस गैंग के शामिल होने के संकेत मिले हैं। और इस गैंग को काबू करने के बाद कई लूटपाट व चोरी की वारदातें सुलझ सकती हैं।

बता दें कि हाल ही में कपूरथला के फगवाड़ा सब डिवीजन में एक क्रॉकरी के गोदाम में बुलेट बाइक व एक्टिवा चोरी की वारदात हुई थी। और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला था कि कच्छा व बनियान में घूमते कुछ संदिग्ध लोग सीसीटीवी में कैद हुए हैं। जिला पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सूत्रों की मानें तो इस काला कच्छा गैंग द्वारा जिले में कई जगहों पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की आशंका है। हालांकि पुलिस अभी तक काला कच्छा गैंग तक नहीं पहुंच पाई है। इसलिए यह वांटेड नोटिस जारी किया गया है।द