Punjab: 9 हलकों में 5 से मिली हार, लेकिन फिर भी भाजपा को हरा गया गया कांग्रेस नेता

Punjab: 9 हलकों में 5 से मिली हार, लेकिन फिर भी भाजपा को हरा गया गया कांग्रेस नेता

पटियालाः लोकसभा चुनावों में बड़े उल्टफेर देखने को मिले। जहां इस बार हुए चुनावों में अकाली दल को 1 सीट से संतुष्ट होना पड़ा, वहीं आप पार्टी ने 3 सीटे हासिल करके 2 की बढ़त बनाई। पटियाला की सीट की बात करें तो यहां पर मजबूत दावेदार मानी जा रही परनीत कौर को कांग्रेस के डॉ. धर्मवीर गांधी ने 2014 के बाद दूसरी लोकसभा चुनावों में हराया है। इस सीट को लेकर खास बात यह रही कि डा, गांधी को पटियाला के 9 में से 5 विधानसभा हलकों में हार का सामना करना पड़ा है। इनमें पटियाला (देहाती), पटियाला (शहरी), सन्नौर, समाना व शुतराणा हलके शामिल हैं। बावजूद इसके बेहद नजदीकी रहे मुकाबले में डॉ. गांधी 14831 वोटों के अंतर से आप के डॉ. बलबीर सिंह को हराने में सफल रहे। जबकि इस समय सभी विस हलकों में आप के विधायक हैं।

डॉ. गांधी को कुल 3,05,616 वोट पड़े। इनमें 3,04,672 ईवीएम वोट और 944 पोस्टल बैलेट वोट हैं। वहीं आप के डॉ. बलबीर सिंह को कुल 290785 मत हासिल हुए। तीसरे नंबर पर रही भाजपा की परनीत कौर को 288998 वोट प्राप्त हुए। हलका वाइज देखा जाए, तो पटियाला सीट के नाभा हलके में डॉ. धर्मवीर गांधी 36230 वोट प्राप्त करके विजेता रहे हैं। लेकिन आप के डॉ. बलबीर सिंह जिस पटियाला देहाती हलके से विधायक हैं, वहां डॉ. गांधी की हार हुई है। यहां डॉ. बलबीर सिंह ने ही बाजी मारी है और उन्हें 37446 मत मिले हैं, जबकि डॉ. गांधी को 34985 वोट पड़े हैं। इसी तरह से राजपुरा में परनीत कौर ने डॉ. गांधी को हरा दिया है। परनीत कौर को यहां 37340 और डॉ. गांधी को 32032 वोट मिले हैं। 

डेराबस्सी हलके में भी डॉ. गांधी को परनीत के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा है। यहां परनीत कौर को 65742 और डॉ. गांधी को 46621 वोट मिले हैं। लेकिन घन्नौर में परनीत कौर को करारी हार झेलनी पड़ी हैं। यहां से उन्हें केवल 14764 वोट मिले हैं, जबकि डॉ. गांधी 37633 वोट हासिल करके विजयी रहे हैं। सन्नौर हलके में आप के डॉ. बलबीर सिंह 43048 वोट प्राप्त करके जीते और डॉ. गांधी को 37846 मत पड़े हैं। इसी तरह से पटियाला शहरी हलके में परनीत कौर 41548 वोट हासिल करके जीत गई हैं। डॉ. गांधी को यहां से 23035 वोट प्राप्त हुए हैं। समाना में आप के डॉ. बलबीर सिंह 36141 वोट लेकर विजेता रहे और डॉ. गांधी को 28937 वोट प्राप्त हुए। शुतराणा हलके में भी आप के डॉ. बलबीर सिंह 32499 वोट लेकर जीते हैं और डॉ. गांधी को 27353 वोट मिले हैं।

इन आंकड़ों से साफ है कि चार बार की सांसद रही परनीत कौर केवल दो हलकों राजपुरा व पटियाला शहरी में जीत हासिल कर सकी हैं। पटियाला सीट के कुल 18 लाख 6 हजार 424 वोटरों में से 63.63 फीसदी यानी 11 लाख 45 हजार 62 वोटें पड़ी हैं। इनमें से 509 वोट रद्द हो गए, जबकि नोटा के कुल 6681 वोट पड़े। पटियाला से बाकी के उम्मीदवारों में अकाली दल के एनके शर्मा को 1 लाख 53 हजार 978 वोट पड़े। बसपा के जगजीत सिंह छड़बड़ को 22400 वोट मिले। पटियाला लोकसभा सीट के लिए प्राप्त हुए 3187 पोस्टल बैलेट पेपरों में से 509 पद हुए हैं। इन डाक के जरिये मिली वोटों में से 40 नोटा को और वैलिड 2638 में से डॉ. धर्मवीर गांधी को 944, आप के डॉ. बलबीर सिंह को 700, परनीत कौर को 528, अकाली दल के एनके शर्मा को 198, जगजीत सिंह छड़बड़ को 66 वोटें डाक के जरिये मिलीं।