Punjab: Toll Plaza पर लगा लंबा जाम, लोग हुए परेशान, देखें वीडियो

Punjab: Toll Plaza पर लगा लंबा जाम, लोग हुए परेशान, देखें वीडियो

आनंदपुर साहिबः भीषण गर्मी के कारण परेशान लोगो गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी जगहों पर जा रहे है। वहीं कई राज्यों के लोग कुल्लू-मनाली आदि स्थानों पर घुमने जा रहे है।  पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने के कारण कीरतपुर साहिब कुल्लू मनाली मुख्य मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर आज सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है और लोगों को टोल से गुजरने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। 

मौके पर मोजूद राहगीरों ने कहा कि एक तरफ वह भीषण गर्मी से परेशान हैं ओर दूसरी तरफ नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर भारी जाम लगने से उनको घटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि नेशनल हाईवे के नियमों के मुताबिक वाहन को ज्यादा समय तक कतार में खड़ा नहीं रखा जा सकता, लेकिन इसके बावजूद उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है।