Jalandhar: दिलकुशा मार्किट में एक्टिवा चोरी करता चोर काबू, देखें Live 

Jalandhar: दिलकुशा मार्किट में एक्टिवा चोरी करता चोर काबू, देखें Live 

जालंधर, ENS: दिलकुशा मार्किट में एक्टिवा चोरी करते लोगों ने चोर को काबू कर लिया है। इस दौरान वहां पर भारी हंगामा किया जा रहा है। वहीं काबू किए गए बबलू नामक व्यक्ति ने कहा कि वह चोरी करने नहीं आया है। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने इलाके के प्रधान से बात लोगों की करवानी चाही। तो फोन पर व्यक्ति ने कहाकि वह रेड़ू पिंड में रहता है। लोगों ने बबलू से एक्टिवा की डुबलीकेट चाबी भी बरामद की है। इस दौरान लोगों ने काबू किए व्यक्ति की जमकर छित्तर परेड की।


लोगों का कहना है कि इस भीड़ भाड़ वाले बाजार में पहले भी कई बार वाहन चोरी होने के मामले सामने आ चुके है। हैरानी की बात यह है कि इस भीड़ भाड़ इलाके में भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन दिन दहाड़े व्यस्त बाजार में एक्टिवा चोरी की वारदात करना बड़ा सवाल खड़े कर रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि उसे सरेआम एक्टिवा चोरी करके ले जाते हुए पकड़ा है। वहीं चोर द्वारा वहां पर काफी हंगामा भी किया गया। चोर ने कहा कि वह बेकसुर है और अगर उसे कुछ हुआ तो वह सभी लोगों के नाम शिकायत में लिखवा देगा। जिसके बाद चोर सड़क पर लेट गया।