Punjab: दुकानों के बाहर अवैध कब्जे को लेकर तहबाजारी टीम ने की कार्रवाई, देखें वीडियो

Punjab: दुकानों के बाहर अवैध कब्जे को लेकर तहबाजारी टीम ने की कार्रवाई, देखें वीडियो

बठिंडाः बस स्टैंड की बैक साइड में बनी दुकानों के बाहर नगर निगम की तहबाजारी टीम ने आज कार्रवाई की। दरअसल, दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर किए अवैध कब्जों को लेकर नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा आज कार्रवाई करते हुए सामान कब्जे में लिया है। वहीं बाजारों में किए गए अवैध कब्जों को भी हटाया है। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण कॉड ऑफ कडक्ट लगा हुआ था। नगर निगम के कर्मचारियों के वहां पर ड्यूटी लगी हुई थी। जिसका दुकानदारों ने अनुचित फायदा उठाया और दुकान के बाहर फुटपाथ पर कब्जा करना शुरू कर दिया और सामान रखना शुरू कर दिया।

जिसकी हमें बार-बार शिकायत मिल रही थी। इसी के चलते आज उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सामान अवैध कब्जो में लगाए गए सामान को जब्त किया गया और दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटा दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों के लिए दुकानों के बाहर बनाए गए फुटपाथ लोगों के पैदल आने-जाने के लिए बनाए गए थे, लेकिन दुकानदारों ने उस पर कब्जा कर अपना सामान रखना शुरू कर दिया। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के साथ भविष्य में दुकानदारों की ओर से दोबारा किए कब्जे को लेकर फिर से कार्रवाई की जाएंगी।