Punjab: थाने से 200 मीटर दूरी पर विधायक के दफ्तर को चोरों ने बनाया निशाना, देखें वीडियो

Punjab: थाने से 200 मीटर दूरी पर विधायक के दफ्तर को चोरों ने बनाया निशाना, देखें वीडियो

तरनतारनः शहर में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से लग रहा है कि चोरों और लुटेरों को ना तो पुलिस का खौफ रहा है ना ही किसी नेता का,  ताज़ा मामला तरन तारन से सामने आया है जहां चोरों ने तरन तारन के विधायक डाक्टर कश्मीर सिंह सौहल के कार्यालय को भी नहीं छोड़ा। चोरों ने विधायक के कार्यालय से 3 ए.सी, पंखे, कुर्सी और यहां तक कि ऑफिस की वायरिंग तक उखाड़ कर ले गए। पुलिस को जब अस घटना की सूचना मिली तो पुलिस को भी हाथों पैरों की पड़ गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विधायक के आफिस में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि चोर कब ऑफिस में आए किसी को पता नहीं है, लेकिन उन्होंने ऑफिस का सारा सामान चोरी कर लिया है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने केस दर्ज कर लिया गया है हालांकि ऑफिस में किसी तरह के सीसीटीवी नहीं लगे हैं लेकिन विधायक ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी चेक किये जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।