Punjab : जिंदा जलाए युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, नशे के खिलाफ उठाई थी आवाज

Punjab : जिंदा जलाए युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, नशे के खिलाफ उठाई थी आवाज

मामले में 4 आरोपी पुलिस की हिरासत में, अभी भी 4 फरार चल रहे

लुधियाना : जगराओं में नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले मनप्रीत की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। 4 जून को उसने नशे का विरोध करते आवाज उठाई थी, जिसको लेकर पड़ोसी युवकों ने पेट्रोल डालकर मनप्रीत को आग लगा दी थी। जिससे वह मनप्रीत 85% तक झुलस गया था। परिजनों द्वारा फरोदकोट में अस्पताल दाखिल करवाया गया था।
मामले को लेकर पुलिस ने 8 आरोपियों में से 4 आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। 

24 वर्षीय मनप्रीत​​​​​​​ सिंह ने अपने घर के नजदीक नशा बिकने को लेकर आवाज उठानी शुरू की थी। जिसको लेकर पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों के साथ बहसबाजी हो गई। उस समय तो मामला शांत हो गया। लेकिन युवकों ने रंजिश रखते 4 जून को चुनावों की गिनती वाले दिन मनप्रीत सिंह को घर से बाहर बुला लिया। फिर बहसबाजी करते हुए आरोपी प्रदीप सिंह ने मनप्रीत को पीछे से पकड़ लिया और आरोपी विजय कुमार ने पेट्रोल से भरी बोतल मनप्रीत सिंह फेंक दी और लाइटर निकाल आग लगा दी थी। 

थाना सिटी के एएसआई मोहन लाल ने बताया कि मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों पर थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया था। 8 आरोपियों में से 3 आरोपी नाबालिग थे। जिन की उम्र 14 साल से लेकर 16 साल तक थी। आरोपी प्रदीप सिंह उर्फ टीटू व जतिन कुमार निवासी रानी वाला खूह नजदीक चुंगी नंबर 7 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 4 को इस मामले में पकड़ लिया है। फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।