Punjab: PRTC Bus में कंडक्टर और महिला में हुई हाथापाई, फटे कपड़े, वीडियो वायरल

Punjab: PRTC Bus में कंडक्टर और महिला में हुई हाथापाई, फटे कपड़े, वीडियो वायरल

पटियालाः बस अड्डे पर पीआरटीसी बस में कंडक्टर के साथ महिला की झड़प होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि टिकट को लेकर कंडक्टर और महिला में विवाद हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस घटना कि वीडियो भी सामने आई है, जिसमें अन्य महिला भी कंडक्टर के साथ उलझती हुई दिखाई दे रही है। वहीं हाथापाई में कंडक्टर के कपड़े फट गए है। हालांकि इस मामले को लेकर पीआरटीसी के ड्राइक्वर और कंडक्टर का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन बस में हुए इस विवाद की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।