Punjab: चोरों का कहर जारी, चंद मिनटों में पुलिस अफसर की बाइक लेकर चोर फरार

Punjab: चोरों का कहर जारी, चंद मिनटों में पुलिस अफसर की बाइक लेकर चोर फरार

कपूरथलाः पंजाब में चोरी की वारदातों का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि अब चोर पुलिस को ही निशाना बनाने में लग गए है। ताजा मामला थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने बस अड्‌डा नत्थूपुर से सामने आया है। जहां खेत के पास खड़ी चोर ने ASI की बाइक चोरी कर ली गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ASI सुरजीत सिंह ने बताया कि वह मुंडी मोड़ हाइटेक नाके पर तैनात है।

बीते दिन वह अपनी पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर अपने खेत पर बस अड्‌डा नत्थूपुर के नजदीक गया था। उसने अपनी बाइक खेत के पास ही खड़ी की थी, लेकिन जैसे ही वह कुछ समय बाद वापस आया तो देखा कि उसका बाइक वहां नहीं थी। उसने अपने तौर पर मोटरसाइकिल की काफी तलाश की। मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस को कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ASI सुखदेव सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी चोर का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।