पंजाबः आसमानी बिजली गिरने से एक की मौत, सात घायल, देखें वीडियो

पंजाबः आसमानी बिजली गिरने से एक की मौत, सात घायल, देखें वीडियो

मुक्तसर साहिबः पिधले दिनी पंजाब में चली तेज़ हवाओं ओर बारिश के कारण जहां पंजाब के लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं कई जगह पर भारी नुक्सान भी हुआ है। मामला मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के गांव दोला के पास एक ट्रैक्टर चालक पर असमानी बिजली गिर गई, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रही दो गाड़ियां उससे टकरा गईं, जिसमें करीब 7 लोग जख्मी हो गए।

ज़ख्मी लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बठिंडा रेफर कर दिया गया है, बाकी लोगों का इलाज गिद्दड़बाहा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है। इस हादसे में मृतक का नाम बिंदर सिंह गांव डौला बताया जा रहा है ।