इनरव्हील ऊना उमंग क्लब ने आज स्लम एरिया में सामान बांटा

इनरव्हील ऊना उमंग क्लब ने आज स्लम एरिया में सामान बांटा

ऊना/सुशील पंडित: इनरव्हील ऊना उमंग क्लब ने आज वार्ड नंबर 4 में अक्षर ज्ञान केंद्र में गरीब बच्चों को कापियां, पेंसिल, रबड़, ‌ फ्रूट्स, बिस्किट्स और इसके अलावा उन्हें बैठने के लिए दरियां दीं। इस मौके क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा ने बताया कि जब हमारे क्लब के किसी भी मेंबर के बच्चे का जन्मदिन होता है तो हमारे सभी क्लब मेंबर स्लम एरिया में आकर बच्चों को सामग्री बांटते हैं। मैडम अनुराधा वर्मा ने बताया कि यह वह बच्चे हैं जो दुसरे प्रदेश से हमारे बीच में आए हैं और इधर-उधर घूमते रहते हैं उन बच्चों को यहां रखा जाता है।उन्होंने बताया कि हमारा क्लब हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है और ऐसे ही लेता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को गरीब बच्चों की सहायता करनी चाहिए। इस मौके अक्षर ज्ञान केंद्र की टीचर समाज सेविका प्रवीण कुमारी ने इनरव्हील ऊना उमंग क्लब का धन्यवाद किया और कहा कि ऊना उमंग क्लब हर काम में हमारे साथ है, चाहे वह बच्चों को लेकर या किसी गरीब कन्या का विवाह हो या कोई और कोई भी किसी प्रकार की सहायता हो। क्लब इन गरीब बच्चों की सहायता करता है और और इन बच्चों को सर्दियों में गर्म कपड़े हमेशा ही मुहैया करवाता है। इस मौके उन्होंंने ने इनरव्हील ऊना उमंग क्लब के मेंबरों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके क्लब की सेक्रेटरी दीपिका सांची बस्सी, डॉ मीनाक्षी नाथ, परमिंदर, श्रुति जुनेजा, प्रियका मदान, साधना चड्ढा, रेणुका चौधरी, कमलेश वर्मा, एकता जैतक, सोनू शर्मा, नरेश कुमारी, मधु अरोड़ा, शशि कंवर, सुकेली जसवाल, सोनिका शर्मा, अनुपमा शर्मा, सोनिया शर्मा, वैशाली धवन, रूपिंदर कौर, जसलीन कौर, परमिंदर कौर, रूपगणा, दीपिका ब्राह्मी, सुषमा लठ, चारवी, अंजू शर्मा, पूनम ठाकुर, वीनू कंवल, शिवानी साहनी आदि मौजूद रहीं।