Punjab: संदिग्ध परिस्थितियों में मिले तीन युवकों के शव, नशे की ओवरडोज की आशंका, देखें वीडियो

Punjab: संदिग्ध परिस्थितियों में मिले तीन युवकों के शव,  नशे की ओवरडोज की आशंका, देखें वीडियो

दीनानगर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे

गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे के डीडा सांसियान गांव और झांगी सरूप गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में तीन युवकों के शव बरामद हुए है। सूचना पर दीनानगर पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। 

घटनास्थल पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि देखने में लग रहा है कि युवकों की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। उन्होंने बताया कि दो शव हमें डीडा सांसियान गांव से मिले हैं और एक शव हमें झांगी गांव से मिला है। पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल गुरदासपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। 

वहीं समाज सेवकों मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की कि नशे पर नकेल डाली जाए और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।