कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव के बीच सीनियर नेता ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव के बीच सीनियर नेता ने छोड़ी पार्टी

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  जानकारी के मुताबिक लवली ने कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के साथ अनबन के चलते पद छोड़ा है।

पार्टी सूत्रों की माने तो ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब नेताओं ने बाबरिया के तौर-तरीकों पर आपत्ति जताई है। लवली के मुताबिक उन पर बाबरिया के खिलाफ रहने वाले नेताओं को बाहर करने का भारी दबाव है। जिससे तंग आकर वह इस्तीफा दे रहे हैं।

हाल ही में राजकुमार चौहान ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। उन्होंने इसके पीछे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के व्यवहार को कारण बताया है। वे उत्तर पश्चिम दिल्ली क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे। उन्होंने टिकट न मिलने पर तीन दिन पहले बैठक में विरोध भी किया था।

इस दौरान बाबरिया से नोकझोंक भी हुई थी। इस बारे में उनके खिलाफ पार्टी में एक शिकायत भी की गई है। यह शिकायत कार्रवाई के लिए आलाकमान के पास भेजी गई है, लेकिन उन्होंने शिकायत का निपटारा होने से पहले कांग्रेस छोड़ दी।