Jammu and Kashmir: रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, तीन की मौत, कई दर्जनों लोग थे सवार

Jammu and Kashmir: रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, तीन की मौत, कई दर्जनों लोग थे सवार

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थस्थल से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। जिससे गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिव खोड़ी से लौट रही बस को निशाना बनाया है। इस बस में 40 से 50 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने इस बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर के भी लगी। बस ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है।  बस शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के बाद वापस कटरा की तरफ लौट रही थी। हादसा पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के निकट पेश आया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के अतिरिक्त बल पहुंच गई है।  जिसके बाद बचाव अभियान शुरू कर दिय़ा गया है।