चिकित्सक की लापरवाही से खराब हुआ किसान की गाय का थन

चिकित्सक की लापरवाही से खराब हुआ किसान की गाय का थन
समय पर नहीं मिला उपचार

15 दिन से थन से नहीं निकल रहा दूध

बद्दी/ सचिन बैंसल : बद्दी के एक किसान की गाय की बीमारी को पशुपालन विभाग भी ठीक नही कर पाया है। 15 दिन पहले प्रसव हुई गाय का थन खराब हो गया है। उसमें से दूध नहीं आ रहा है। किसान ने पशुपालन विभाग के चिकित्सकों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। 

किसान ने बताया कि उनकी गाय 15 दिन पहले प्रसव हुआ। इस गाय ने एक सुंदर बछ़ड़ी का जन्म दिया। काफी मंहगी  गाय के प्रसव के बाद एक थन से दूध नहीं आया। जिस पर उन्होंने बद्दी के पशुपालन विभाग के चिकित्सक से संपर्क किया। लेकिन सूचना देने के बाद भी  चिकित्सक कई दिन तक गाय को देखा नहीं । जब उन्होंने गाय देखी तो बहुत देर हो चुकी थी।

किसान ने अपनी गाय का थन ठीक कराने के लिए चिकित्सक के अनुसार लिखी दवाईयां गाय को लगातार दी। लेकिन उसके बावजूद भी  गाय का थन ठीक होने की बजाए और खराब हो गया है। पिछले पंद्रह दिन से थन से दूध नहीं आ रहा है। किसान ने बताया कि एक ओर सरकार पशुधन को बढ़ावा देने की बात करती है और दूसरी ओर विभाग के कर्मचारी पशुओं को ठीक करने में असमर्थ है। विभागीय लापरवाही के चलते लोग पशु पालन से मुंह मोडने लगे है। 

उधर, इस संबंध में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजीव खुराना ने बताया कि कई पशुओ में यह बीमारी आ जाती है। इसे थनेला बीमारी कहते है। अगर 24 घंटे के भीतर इसका ट्रीटमेंट हो जाता है तो ठीक है नहीं तो इसके ठीक होने के 10 फीसदी ही चांस रह जाते है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में बद्दी के चिकित्सक से बात करेंगे और गाय का थन ठीक करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।