Punjab: Scrap गोदाम में लगी भयानक आग, सामान हुआ जलकर खाक, देखें वीडियो

Punjab: Scrap गोदाम में लगी भयानक आग, सामान हुआ जलकर खाक, देखें वीडियो

तरनतारनः गोइंदवाल साहिब के औद्योगिक परिसर में स्थित एक स्क्रैप गोदाम में शुक्रवार देर शाम आग लगने का मामला सामने आया है।  आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही सब-डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी रविशेर सिंह, थाना गोइंदवाल साहिब के प्रमुख इंस्पेक्टर परमजीत सिंह के अलावा अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

मौके पर जानकारी देते हुए स्क्रैप एकत्रित करने वाली फर्म के मैनेजर साहिब सिंह ने बताया कि औद्योगिक केंद्र गोइंदवाल साहिब के प्लॉट नंबर 368 में बने गोदाम में प्लास्टिक और स्टील के सामान के अलावा कई अन्य सामान रखा हुआ था। इस सामान को रीसाइक्लिंग के लिए दूसरे प्लांट में भेजा जाता है।  उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के पीछे कूड़े में किसी ने आग लगा दी थी, जो अनियंत्रित होकर फैक्ट्री के अंदर बने स्कूप तक पहुंच गई और देखते ही देखते उसने भयानक रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

वहीं डीएसपी गोइंदवाल साहिब रवीशेर सिंह ने बताया कि तरनतारन और सुल्तानपुर लोधी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं और आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जांच के बाद आग लगने के कारणों का खुलासा होगा। मौके पर मौजूद फैक्ट्री के रखरखाव का काम देखने वाले साहब सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर सारा सामान जलकर राख हो गया है ओर इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई।