Punjab: पैदल जा रही लड़की को ट्रक चालक ने कुचला, मौत

Punjab: पैदल जा रही लड़की को ट्रक चालक ने कुचला, मौत

संगरूरः जिले में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां भवानीगढ़ के बलियाल रोड पर ट्रक चालक द्वारा लड़की को कुचल दिया गया। इस हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बबली कौर पुत्र नाहर सिंह निवासी रविदास कॉलोनी, भवानीगढ़ अपने घर से पैदल बाजार जा रही थी, जब वह बलियाल रोड से सड़क पार करने लगी तो एक ट्रक नीचे आ गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।