Punjab : विदेश से लौटे युवक की धारदार हथियार से ह'त्या, देखें Video

Punjab : विदेश से लौटे युवक की धारदार हथियार से ह'त्या, देखें Video

गुरदासपुर : बीती रात एक युवक की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गुरजीत सिंह (34) के तौर पर हुई है। गुरजीत विदेश में रहता था और एक महीने पहले ही विदेश से लौटा था। मृतक की मां अमरजीत कौर (60) ने बताया कि वह चक शरीफ थाना भैणी मियां खां की रहने वाली हैं। उनके 3 बच्चे हैं जो विदेश में रहते हैं। पुर्तगाल में रहने वाला उनका छोटा बेटा गुरजीत सिंह एक महीने पहले विदेश से लौटा था।उन्होंने बताया कि उनके जेठ का बेटा गुरप्रीत उनके पड़ोस में रहता है। 

आरोपियों ने उनके खेतों में खाल डाला हुआ है। अमरजीत कौर ने बताया कि आरोपी को कई बार खाल हटाने के लिए कहा गया लेकिन आरोपी ने खाल नहीं हटाया। पीड़ित ने बताया कि 11 जून को वह और उसका बेटा गुरजीत अपने खेत पर गए थे। वहां आरोपी गुरप्रीत भी मौजूद था। जब गुरप्रीत को खेतों में से पानी का खाल हटाने के लिए कहा गया तो वह उन्हें धमकाने लगा। रात करीब 8.45 बजे वे घर में मौजूद थे, तभी आरोपी गुरप्रीत, मंजीत कौर, सुरिंदर कौर, नवदीप कौर, नवरीत कौर उनके घर में घुस आए और उनके बेटे पर किरच से हमला कर दिया। 

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसने और उसकी जेठानी ने शोर मचाया तो आरोपी हथियार लेकर मौके से भाग गए। उसके बेटे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी सुमनप्रीत मान ने बताया कि पीड़िता के बयानों के आधार पर 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।