Punjab : घर में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख, देखें वीडियो

Punjab : घर में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख, देखें वीडियो

फिरोजपुर : बढ़ रही गर्मी के कारण आए दिन आग लगने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला फिरोजपुर से सामने आया है। जहां हीरा मंडी में स्थित एक घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए घर के मालिक संदीप धवन ने बताया कि दोपहर उनके घर में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई।

 इस आगजनी में  वाशिंग मशीन सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान करीब अढ़ाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि आग से घर को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया है। 

फिरोजपुर के हीरा मंडी में आज एक घर में अचानक आग लग गई, आग इतनी भीषण थी. घर का काफी सामान जलकर राख में तब्दील हो गया, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।