Punjab : Police ने सांझे ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन की बरामद, देखें वीडियो

Punjab : Police ने सांझे ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन की बरामद, देखें वीडियो

तरनतारन : सरहदी गांव माड़ी कंबोके ​​​​​​​में सूचना के आधार पर बीएसएफ और तरन तारन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान यहां एक खेत में एक ड्रोन और आधा किलो हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ है। इस मामले में संबंधित थाना खालडा में अज्ञात तस्करों के खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

 फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन आया है। जिसके जरिए हथियार या हेरोइन खेमकरण और खालड़ा सेक्टर में भेजी गई है। इसी सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल और पुलिस टीम ने उक्त क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

इस दौरान गांव माड़ीकंबोके के एक खेत में एक डीजीआई मैट्रिक्स ड्रोन और आधा किलो हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ है। इस संबंध में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ और संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ड्रोन गतिविधि में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए खुफिया और वैज्ञानिक जांच कर रही है।