Punjab: युवक से परेशान होकर जहरीली वस्तु निगलने से युवती की मौत, FIR दर्ज

Punjab: युवक से परेशान होकर जहरीली वस्तु निगलने से युवती की मौत, FIR दर्ज

मोगाः कस्बा निहाल सिंह वाला से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 17 वर्षीय युवती ने निहाल सिंह वाला के ही नौजवान से परेशान हो कर जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली। वहीं थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतिका की पहचान गंगनदीप कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी कंवलजीत सिंह ने कहा के गंगनदीप कौर ने जसविंदर सिंह नामक युवक से परिशान होकर कोई जहरीली वस्तु निगल ली। इस घटना में उसकी मौत हो गई। वहीं मृतिका गगनदीप कौर के परिजनो ने बयान दर्ज करवाए गए है। शिकायत में परिवार ने कहा कि जसविंदर नामक युवक उनकी बेटी को बार-बार परेशान करता था। जिसको लेकर बेटी ने आत्म हत्या कर ली। परिजनों के बयानों पर आरोपी जसविंदर सिंह के खिलाफ 306 का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहाकि आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी हैं।